Tuesday, January 25, 2011

Fwd: [Right to Education] प्रमुख संवाददाता ॥ नई दिल्ली डीपीएस आरकेपुरम ने...



---------- Forwarded message ----------
From: Sumit Vohra <notification+kr4marbae4mn@facebookmail.com>
Date: 2011/1/25
Subject: [Right to Education] प्रमुख संवाददाता ॥ नई दिल्ली डीपीएस आरकेपुरम ने...
To: Palash Biswas <palashbiswaskl@gmail.com>


प्रमुख संवाददाता ॥ नई दिल्ली डीपीएस आरकेपुरम ने नर्सरी एडमिशन के लिए शार्ट लिस्ट कैंडिडेट की सूची जारी कर दी है। खास बात यह है कि जितने स्कूलों की लिस्ट देखने को मिल रही है, उसमें नेबरहुड व सिबलिंग कैटिगरी का ही बोलबाला नजर आ रहा है जबकि कुछ ऐसी कैटिगरी भी हैं, जिनमें पॉइंट देखने को नहीं मिल रहे हैं। डीपीएस आरकेपुरम ने वसंत विहार व ईस्ट ऑफ कैलाश ब्रांच के लिए उन कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है, जिन्हें डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है। खास बात यह है कि हर स्कूल ने चाइल्ड विद स्पेशल नीड्स के लिए पॉइंट रखे हैं लेकिन डीपीएस की लिस्ट में इस कैटिगरी में पॉइंट पाने वाले सिर्फ तीन ही स्टूडेंट्स हैं। डीपीएस वसंत विहार में स्पेशल नीड्स चाइल्ड के लिए 6 पॉइंट थे और स्कूल ने 150 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। इनमें से सिर्फ एक ही कैंडिडेट ऐसा है, जिसे स्पेशल नीड्स कैटिगरी में पॉइंट मिले हैं। जबकि ईस्ट ऑफ कैलाश स्कूल की लिस्ट में ऐसे दो कैंडिडेट हैं और इस स्कूल ने 104 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। सिंगल पैरेंट के लिए भी स्कूल में पॉइंट रखे गए थे लेकिन सिंगल पैरेंट कैटिगरी के पॉइंट किसी भी कैंडिडेट के नाम के आगे नहीं हैं। वसंत विहार ब्रांच के लिए जारी लिस्ट में 94 में से सबसे अधिक 70 पॉइंट एक कैंडिडेट को मिले हैं, इसके अलावा सबसे कम 32 पॉइंट वाला कंैडिडेट भी लिस्ट में हैं। ईस्ट ऑफ कैलाश ब्रांच में सबसे अधिक पॉइंट 94 मंे से 64 हैं और सबसे कम 38 पॉइंट हैं। कई स्कूल बता रहे हैं टोटल पॉइंट शिक्षा निदेशालय के आदेश के मुताबिक, डीपीएस आरकेपुरम समेत कई स्कूलों ने हर कैटिगरी के पॉइंट समेत टोटल पॉइंट जारी किए हैं लेकिन ऐसे स्कूल भी हैं जो पॉइंट का ब्रेकअप नहीं दे रहे हैं। मसलन पीतमपुरा स्थित एक स्कूल ने केवल टोटल पॉइंट जारी किए हैं और यह नहीं बताया कि कैंडिडेट को किस कैटिगरी में कितने पॉइंट दिए गए हैं। http://www.facebook.com/l/cdc0bzAf1xkDuGSxnr9IaXG2Dlg;admissionsnursery.com के फाउंडर सुमित वोहरा का कहना है कि कुछ स्कूल तो सिर्फ कैंडिडेट का नाम ही जारी कर रहे हैं। जबकि पैरंट्स को यह पता चलना चाहिए कि कितने पॉइंट हैंं। वोहरा का कहना है कि जैसे-जैसे एडमिशन लिस्ट आ रही हैं तो हर स्कूल का अलग नियम कायदा पैरंट्स को परेशान कर रहा है और सरकार सिर्फ कागजी आदेश जारी कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रही है।
Sumit Vohra 5:30am Jan 25
प्रमुख संवाददाता ॥ नई दिल्ली
डीपीएस आरकेपुरम ने नर्सरी एडमिशन के लिए शार्ट लिस्ट कैंडिडेट की सूची जारी कर दी है। खास बात यह है कि जितने स्कूलों की लिस्ट देखने को मिल रही है, उसमें नेबरहुड व सिबलिंग कैटिगरी का ही बोलबाला नजर आ रहा है जबकि कुछ ऐसी कैटिगरी भी हैं, जिनमें पॉइंट देखने को नहीं मिल रहे हैं। डीपीएस आरकेपुरम ने वसंत विहार व ईस्ट ऑफ कैलाश ब्रांच के लिए उन कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है, जिन्हें डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है। खास बात यह है कि हर स्कूल ने चाइल्ड विद स्पेशल नीड्स के लिए पॉइंट रखे हैं लेकिन डीपीएस की लिस्ट में इस कैटिगरी में पॉइंट पाने वाले सिर्फ तीन ही स्टूडेंट्स हैं।
डीपीएस वसंत विहार में स्पेशल नीड्स चाइल्ड के लिए 6 पॉइंट थे और स्कूल ने 150 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। इनमें से सिर्फ एक ही कैंडिडेट ऐसा है, जिसे स्पेशल नीड्स कैटिगरी में पॉइंट मिले हैं। जबकि ईस्ट ऑफ कैलाश स्कूल की लिस्ट में ऐसे दो कैंडिडेट हैं और इस स्कूल ने 104 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की है। सिंगल पैरेंट के लिए भी स्कूल में पॉइंट रखे गए थे लेकिन सिंगल पैरेंट कैटिगरी के पॉइंट किसी भी कैंडिडेट के नाम के आगे नहीं हैं। वसंत विहार ब्रांच के लिए जारी लिस्ट में 94 में से सबसे अधिक 70 पॉइंट एक कैंडिडेट को मिले हैं, इसके अलावा सबसे कम 32 पॉइंट वाला कंैडिडेट भी लिस्ट में हैं। ईस्ट ऑफ कैलाश ब्रांच में सबसे अधिक पॉइंट 94 मंे से 64 हैं और सबसे कम 38 पॉइंट हैं।
कई स्कूल बता रहे हैं टोटल पॉइंट
शिक्षा निदेशालय के आदेश के मुताबिक, डीपीएस आरकेपुरम समेत कई स्कूलों ने हर कैटिगरी के पॉइंट समेत टोटल पॉइंट जारी किए हैं लेकिन ऐसे स्कूल भी हैं जो पॉइंट का ब्रेकअप नहीं दे रहे हैं। मसलन पीतमपुरा स्थित एक स्कूल ने केवल टोटल पॉइंट जारी किए हैं और यह नहीं बताया कि कैंडिडेट को किस कैटिगरी में कितने पॉइंट दिए गए हैं। http://www.facebook.com/l/cdc0bzAf1xkDuGSxnr9IaXG2Dlg;admissionsnursery.com के फाउंडर सुमित वोहरा का कहना है कि कुछ स्कूल तो सिर्फ कैंडिडेट का नाम ही जारी कर रहे हैं। जबकि पैरंट्स को यह पता चलना चाहिए कि कितने पॉइंट हैंं। वोहरा का कहना है कि जैसे-जैसे एडमिशन लिस्ट आ रही हैं तो हर स्कूल का अलग नियम कायदा पैरंट्स को परेशान कर रहा है और सरकार सिर्फ कागजी आदेश जारी कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर रही है।

View Post on Facebook · Edit Email Settings · Reply to this email to add a comment.



--
Palash Biswas
Pl Read:
http://nandigramunited-banga.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment