सचिन को राज्यसभा भेज सकती है कांग्रेस!
नई दिल्ली।। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। माना जा रहा है कि जल्द ही राज्यसभा में नजर आ सकते हैं।
कांग्रेस सचिन तेंदुलकर के नाम का प्रस्ताव राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के तौर पर आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर गृह मंत्रालय को पत्र लिखा। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।
हालांकि खुद सचिन तेंदुलकर ने इस मुद्दे पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।
इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके निवास दस जनपथ पर जाकर मुलाकात की।
गुरुवार को सोनिया ने सचिन को सौंवे शतक के साथ-साथ उनके जन्मदिन की भी बधाई दी। दो दिन पहले ही सचिन का जन्मदिन भी था। इस मुलाकात के दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।
सोनिया गांधी सचिन के हाल में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे होने पर उन्हें मिलकर बधाई देना चाहती थीं। इस मौके पर सोनिया के आवास पर बीसीसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारी और आईपीएल प्रमुख राजीव शुक्ला भी मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार, तेंदुलकर और उनकी पत्नी ने सोनिया के साथ करीब आधा घंटा बिताया। माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने सचिन से क्रिकेट के बारे में सामान्य बातें कीं और उनके बेहतर भविष्य के लिए कामना की।
No comments:
Post a Comment