एक जरुरी संशोधनःआदरणीय आनंद तेलतुंबड़े जी ने एक टाइपिंग चूक की ओर ध्यान दिलाया है।कोलकाता जलमग्न होने के कारण चार दिनों तक मेरा पीसी नेट से डिसकनेक्ट रहा।नेटखुलते ही आलेख जल्दी से खत्म करने की हड़बड़ी में मनमाड की जगह महाड़ लिखा गया।दरअसल विदर्भ के भुसावल के पास मनमाड में रेलवे कर्मचारियों के सम्मेलन में बाबासाहेब ने कहा था कि भारतीय मजदूरो के दो समान दुश्मन हैं,एक ब्राह्मणवाद और दूसरा पूंजीवाद।आलेख में मनमाड के बदले महाड़ चला गया है,इसे भुसावल के पास मनमाड ही पढ़ें।इसीतरह लोखांडे का पूरा नाम है नारायण मेघाजी लोखांडे। लोखांडे को भारतीयमजदूर आंदोलन का जनक माना जाता है जो बाबासाहेब के सहयोगी और महात्मा ज्योतिबा फूले के अनुयायी हैं।
Current Real News
7 years ago
No comments:
Post a Comment