Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter
Follow palashbiswaskl on Twitter

Monday, June 25, 2012

Fwd: क्या आप दैनिक गढवाली -कुमाउनी समाचार पत्र हेतु तैयार हैं ?



---------- Forwarded message ----------
From: Bhishma Kukreti <bckukreti@gmail.com>
Date: 2012/6/25
Subject: क्या आप दैनिक गढवाली -कुमाउनी समाचार पत्र हेतु तैयार हैं ?
To: kumaoni garhwali <kumaoni-garhwali@yahoogroups.com>


क्या आप दैनिक गढवाली -कुमाउनी समाचार  पत्र हेतु तैयार हैं ?

 
आज मेरी गढवाली साप्ताहिक रन्त रैबार व हिंदी दैनिक 'शिखर सन्देश' के सम्पादक श्री इश्वरी प्रसाद उनियाल से टेली-छ्वीं लगीं
आपको पता होगा कि श्री उनियालगढवाली दैनिक 'गढ़ ऐना' के संपादक रह चुके हैं
मैंने जब उनसे ' रंत रैबार' को दैनिक प्रकाशन की बात की तो उन्होंने कहा की वे इसे दैनिक प्रकाशित कर सकते हैं
यह प्रसन्नता की बात है कि उनियाल जी एस कठिन काम को करने को तैयार हैं
उन्हें दिक्कत सिर्फ गढवाली में टापिंग की है
यदि गढवाली -कुमाउनी साहित्यकार उन्हें भरोसा दे कि वे समाचार व साहित्य ई.मेल से रोज भेज सकें तो वै 'रंत रैबार ' को दैनिक करने को तैयार हैं
आठ पृष्ठों में वै दो पृष्ठ कुमाउनी भाषा को भी देना चाहते हैं
क्या आप निम्न विषयों पर ए.मेल द्वारा रोज साहित्य भेज सकते हैं
१- समाचार जो गढवाली दैनिक के लायक हो
२- सांस्कृतिक समाचार
३- त्यौहार सम्बन्धी समाचार जो ठीक उस दिन छपे या पहले छपे जिस दिन त्यौहार हो
४- उस दिन का गढवाल-कुमाओं का पुराना इतिहास
५- इस दिन इतिहास में क्या हुआ
६- उत्तराखंडी महान पुरुष के जन्म दिन या निर्वाण दिवस पर आलेख
७- उत्तराखंड से समन्धित उद्योग, शिक्षा, राजनीति, विज्ञान आदि पर आलेख याने सम्पादकीय के सामानांतर लेख
८- विश्व चित्रपट व हिंदी चित्रपट पर रोजाना आलेख
९- विश्व में अन्य देशों में होने वाली घटना या घटनाओं का उत्तराखंड पर दूरगामी प्रभाव
१0- अन्य साहित्यिक रचनाये.
11- भविष्यफल आदि
विज्ञान, पर्यटन जैसे विषयों पर लेख
१२- अन्य जो दैनिक पत्र की आवश्यकता होती है
यदि आप रोजाना या साप्ताहिक रूप से या मासिक रूप से अपना योगदान गढ़वाली या कुमाउनी भाषा में दे सकते हैं तो कृपया मुझे तुरंत संपर्क कीजिएगा
कृपया साफ़ लिखें कि आप किस भाषा व विषय पर योगदान दे सकते हैं
आपके पत्र कि जगवाळ में
भीष्म कुकरेती
9920066774

--
 


Regards
B. C. Kukreti


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors