नेपाल हिन्दू राष्ट्र न बनने से तिलमिलाए देशी विदेशी तत्व
नेपाल हिन्दू राष्ट्र न बनने से तिलमिलाए देशी विदेशी तत्व
-- काठमांडू। लगभग तीन घंटा पूर्व काठमांडो में संविधान सभा की दर्शक दीर्घा से उस ऐतिहासिक घड़ी को देखा, जब नेपाल को नया संविधान मिला जिसका इंतज़ार उसे 2008 से था।
संविधान सभा के बाहर अपार जनसमूह खुशी में नारे लगा रहा था।
उधर तराई के इलाकों में मधेश आंदोलन के समर्थक विरोध प्रकट कर रहे थे और इसे काला दिन कह रहे थे। यह बहुत चिंता की बात और इसे हल करना नेपाली नेतृत्व के सामने सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि हिन्दू राष्ट्र न बनने से तिलमिलाए देशी विदेशी तत्व इस स्थिति को भुनाने में पूरी ताकत से जुट गए हैं।
Recent Comments