नयी दिल्ली, 28 फरवरी (एजेंसी) मशहूर सोशल नेटवर्किंग साइट 'फेसबुक' ने दिल्ली की एक अदालत से कहा है कि आपत्तिजनक सामग्री दिखाए जाने का आरोप लगाकर उसके खिलाफ निहित उद्देश्य से जानबूझकर मामला दर्ज कराया गया है। फेसबुक ने कहा कि वह अपनी वेबसाइट पर मौजूद सामग्री के लिए जिम्मेदार नहीं है । फेसबुक ने आरोप लगाया कि उसे प्रताड़ित करने के मकसद से मुकदमा दर्ज किया गया है और यह कानून का सरासर गलत इस्तेमाल है क्योंकि इसे एक ऐसे शख्स की ओर से दायर किया गया है जिसने गलत मकसद के साथ अदालत का रुख किया है । नौजवानों के बीच अच्छी खासी पकड़ बना चुके फेसबुक ने अदालत से निर्देश मांगा कि याचिका से एक पक्ष के तौर पर इसका नाम हटा दिया जाए । साइट ने दलील दी ''फेसबुक डॉट कॉम या किसी अन्य वेबसाइट पर जो कंटेंट दिखाई देता है उसके लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं ।'' कंपनी ने अतिरिक्त दिवानी न्यायाधीश प्रवीण सिंह के सामने पेश किए गए एक लिखित बयान में कहा ''वादी ने मौजूदा मुकदमा फेसबुक को प्रताड़ित करने के मकसद से और दबी मंशा से दायर किया है । मौजूदा मुकदमा कानून की प्रक्रिया का सरासर गलत इस्तेमाल है और इसे प्रचार पाने की दबी मंशा और फेसबुक को परेशान करने के मकसद से दायर किया गया है ।'' |
No comments:
Post a Comment