Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter
Follow palashbiswaskl on Twitter

Friday, June 8, 2012

‘शंघाई’ के गीत पर बजरंग दल आग..बबूला, पुतले फूंके

'शंघाई' के गीत पर बजरंग दल आग..बबूला, पुतले फूंके

Friday, 08 June 2012 18:39

 

इंदौर, आठ जून (एजेंसी) फिल्म 'शंघाई' के गीत 'भारत माता की जय' के विवादित बोलों को लेकर विरोध जताते हुए बजरंग दल ने इस गीत को हटाये जाने की मांग की।

यह फिल्म आज ही बड़े परदे पर उतरी है। 
बजरंग दल के इंदौर विभाग के संयोजक सचिन बघेल ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के एक सिनेमाघर के सामने 'शंघाई' के विवादास्पद गीत को लेकर विरोध प्र्रदर्शन किया और फिल्म के गीतकार व संगीतकार के पुतले फूंके। 
उन्होंने कहा, 'फिल्म के एक गीत में भारत माता की तुलना डेंगू, मलेरिया और गोबर से की गयी है। इसे अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर भी हर्गिज सहन नहीं किया जा सकता, क्योंकि भारत माता की जय बोलकर कई देशभक्तों ने अपने प्राणोें की आहुति दी है।' 

बघेल ने बताया, 'हमने शहर के सिनेमाघर संचालकों से इस गीत के बगैर फिल्म के प्रदर्शन की मांग की है। अगर यह मांग पूरी नहीं की गयी तो हम उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे।' 
दिबाकर बनर्जी निर्देशित 'शंघाई' वासीलिस वासीलिकोस के उपन्यास 'जेड' पर आधारित है। इसमें इमरान हाशमी और अभय देओल की मुख्य भूमिकाएं हैं।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors