Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter
Follow palashbiswaskl on Twitter

Sunday, June 24, 2012

एयर इंडिया हड़ताली पायलट आज से भूख हड़ताल पर

एयर इंडिया हड़ताली पायलट आज से भूख हड़ताल पर

Sunday, 24 June 2012 17:09

नयी दिल्ली, 24 जून (एजेंसी) एयर इंडिया के आंदोलनरत पायलट अपने 101 बर्खास्तशुदा पायलटों को बहाल करने और इंडियन पायलट्स गिल्ड की एक ट्रेड यूनियन के तौर पर मान्यता बहाल करने की मांग के साथ आज से अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल पर चले गए। ये पायलट पिछले 48 दिनों से हड़ताल पर हैं।

पूर्ववर्ती इंडियन एयरलाइंस के पायलटों को बोइंग..787 ड्रीमलाइनर विमान उड़ानें का प्रशिक्षण देने के कंपनी प्रबंधन के निर्णय के खिलाफ हड़ताल कर रहे पायलटों में से 11 पायलटों का एक समूह आज सुबह जंतर मंतर पर भूख हड़ताल पर बैठ गया।

हड़ताल की अगुवाई कर रहे कैप्टन आदित्य सिंह ढिल्लन ने प्रेट्र को बताया, '' अन्य सभी मुद्दों को एक तरफ रखते हुए हमारी बस यही मांग है कि सरकार बर्खास्त किए गए 101 पायलटों को बहाल करे और आईपीजी की मान्यता बहाल करे।''
यह पूछे जाने पर कि क्या भूख हड़ताल से 48 दिनों से चल रही हड़ताल का समाधान निकल जाएगा, उन्होंने कहा, '' मुझे नहीं पता, लेकिन हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।''

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors