Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter
Follow palashbiswaskl on Twitter

Sunday, June 24, 2012

चमत्कार से चुनाव जीतेंगे संगमा

चमत्कार से चुनाव जीतेंगे संगमा

Sunday, 24 June 2012 16:14

नयी दिल्ली, 24 जून (एजेंसी) राष्ट्रपति चुनाव में पी ए एंगमा अब अपने को विजेता के रूप में देखने के लिए किसी 'चमत्कार' की उम्मीद कर रहे हैं।

राष्ट्रपति चुनाव में प्रणव मुखर्जी के पक्ष में दिख रही स्पष्ट बढ़त के बीच विपक्षी उम्मीदवार पी ए एंगमा अब अपने को विजेता के रूप में देखने के लिए किसी 'चमत्कार' की उम्मीद कर रहे हैं। 
जब संगमा से कहा गया कि 60 फीसदी से अधिक मतदाता पहले ही मुखर्जी के पक्ष में अपना समर्थन व्यक्त कर चुके हैं और ऐसे केवल चमत्कार से ही उनकी जीत सुनिश्चित हो सकती है, तब उन्होंने कहा, ''हां, चमत्कार इस दुनिया में ही हो सकते हैं और होते हैं । यह होता है और मैं चमत्कारों में विश्वास करता हूं। आप सही हैं। मैं अवश्य ही चमत्कार में विश्वास करता हूं। ''
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही उन्हें पराजित मान लेना ठीक नहीं है और दावा किया कि 

ईश्वर उनके साथ है।
उन्होंने सीएनएन आईबीएन पर करण थापन के 'डेविल्स एडवोकेट 'कार्यक्रम में कहा, ''राजनीति तेजी से आगे बढ़ती है। यह राजनीति है। राजनीति में कुछ भी हो सकता है। चीजें हररोज बदलती हैं और अभी अभी आपने देखा भी।''
संगमा ने इस बात से इनकार किया कि भाजपा अन्य राजनीतिक दलों को अपने साथ लाने या नवीन पटनायक ओड़िशा में 25 फीसदी वोट अपनी पार्टी के पक्ष में करने के लिए उनका हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
आदिवासी नेता ने कहा, ''नहीं, बिल्कुल ऐसा नहीं है। ''
हालांकि उन्होंने राय व्यक्त की कि यहां तक कि मीडिया भी किसी के हाथों में हथियार के रूप में खेल रही है । उन्होंने कहा, ''हम सभी हथियार हैं। आप किसी के लिए हथियार हंै। मैं किसी के लिए हथियार हूं। इन छोटी बातों को बीच में मत लाइए।''
भाजपा, अन्नाद्रमुक और बीजद का समर्थन हासिल करने वाले संगमा ने कहा कि उनकी उम्मीदवारी से इस देश में धर्मनिरपेक्षता का भला होगा।


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors