कलाम के लिए ममता का फेसबुक पर मोर्चा
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को दोबारा राष्ट्रपति बनाने की अपनी मुहिम को आगे बढ़ाते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने अब फेसबुक पर मोर्चा खोल दिया है.
फेसबुक पर पदार्पण करते हुए ममता बनर्जी ने अपने पहले ही संदेश में लिखा है, ''मैंने राष्ट्रपति पद के लिए करोड़ों लोगों की इच्छा को आवाज़ दी है.''
उन्होंने लिखा है, ''मेरी पार्टी एक छोटी पार्टी है. हम कोई बड़ी पार्टी तो हैं नहीं, हमारे पास कुछ नहीं है, हमारे पास बस सत्य और दृढ़ता है. मैं पूरी जिंदगी सिद्धांतो पर अड़ी रही. मैं अब भी अपने रुख पर कायम हूं.''
लोकतंत्र और अवाम
"मैंने राष्ट्रपति पद के लिए करोड़ों लोगों की इच्छा को आवाज़ दी है"
ममता बनर्जी
किसी भी लोकतंत्र में जनता की इच्छा सर्वोपरि होने का हवाला देते हुए उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कलाम का समर्थन करने की अपील की है.
'मिसाइल मेन' कलाम को भारत का सपूत और गौरव बताते हुए ममता ने लिखा है कि वे संकीर्ण राजनीति से बहुत ऊपर उठे हुए हैं.
ममता ने लिखा है कि कलाम ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें भारत का नागरिक राष्ट्रपति की कुर्सी पर देखना चाहता है.
गौरतलब है कि अगले राष्ट्रपति के लिए ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी के साथ कलाम का नाम आगे बढ़ाया था.
लेकिन समाजवादी पार्टी ने बाद में अपना रुख बदलकर यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी का समर्थन कर दिया. इससे ममता इस मामले में अब अलग-थलग पड़ गई हैं.
हालांकि उनका कहना है कि वे कलाम की दावेदारी के लिए लड़ती रहेंगी. उन्होंने ये भी कहा है कि खेल तो अभी शुरु हुआ है.
No comments:
Post a Comment