Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter
Follow palashbiswaskl on Twitter

Saturday, June 23, 2012

राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में जिंदल ने साधा ओबामा पर निशाना

राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में जिंदल ने साधा ओबामा पर निशाना

Saturday, 23 June 2012 16:36

वाशिंगटन, 23 जून (एजेंसी) भारतीय अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर एक बार फिर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि बराक ओबामा का पुन: चुनाव के अभियान का संदेश 'विभाजन करो और आरोप लगाने' वाला है और उसमें 2008 में चलाये गये उनके अभियान की 'उम्मीद करो और बदलाव लाओ' की झलक नहीं दिखाई देती। जिंदल ने सीएनएन वेबसाइट पर अपने लेख में लिखा है, ''2008 में राष्ट्रपति ओबामा ने 'उम्मीद करो और बदलाव लाओ' के संदेश के साथ प्रचार किया था। गुरूवार को ओहायो में राष्ट्रपति ने अपने चुनाव अभियान की घोषणा 'विभाजित करो और आरोप लगाओ' के संदेश के साथ की।''
कहा जा रहा है कि जिंदल रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवारों में शुमार हैं।

अमेरिका के किसी राज्य के पहले भारतीय मूल के गवर्नर जिंदल ने कहा कि ओबामा औरों को जिम्मेदार ठहराकर अमेरिकियों से यह नहीं कह सकते कि वे चार साल पहले से अच्छी हालत में हैं। 
उन्होने आरोप लगाया कि जब ओबामा ने पद संभाला तब से अब तक पांच लाख से ज्यादा अमेरिकियों को ही नौकरी मिली है।
जिंदल ने कहा, ''उनके सलाहकारों ने तस्वीर पेश की कि उनका 800 अरब डालर का प्रोत्साहन विधेयक बेरोजगारी को आठ प्रतिशत से कम रखेगा, जिसके बाद से बेरोजगारी 40 महीने के रिकार्ड समय में मानक से उच्च्पर रही है।''
जिंदल ने एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार ओबामा पर हमला बोला है।


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors