हुबली, 27 जनवरी (एजेंसी) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देश के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों के मद्देनजर राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों से पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया है। कर्नाटक के हुबली शहर में आज से शुरू हुए संघ के तीन दिवसीय हिन्दू शक्ति संगम के अवसर पर संगठन के सह कार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि जब भी देश को चुनौतियों का सामना करना पड़ा, स्वयंसेवकों ने उनका पूरी ताकत से मुकाबला किया । देश एक बार फिर चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे समय में स्वयंसेवकों का दायित्व काफी बढ़ जाता है। हमें इसका पूरी ताकत से मुकाबला करना है। उन्होंने कहा कि संघ ने सभी तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए कश्मीर से कन्याकुमारी और राजस्थान से मणिपुर तक अपना विस्तार किया है और अब स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में पेश आ रही चुनौतियों का मुकाबला करना है। संघ के एक वरिष्ठ प्रचारक ने हुबली से 'भाषा' को बताया कि तीन दिनों का यह कार्यक्रम रविवार को समाप्त होगा जिसमें सरसंघचालक मोहन भागवत शामिल होंगे। आज यहां कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, हुबली मठ के स्वामी राजयोगेन््रद, संयुक्त सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले एवं अन्य लोग उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस समारोह के दौरान भ्रष्टाचार, चीन से संबंध और संगठन के विस्तार पर चर्चा होगी। आज के कार्यक्रम में शामिल सभी स्वयंसेवक संघ के पहनावे में थे। |
No comments:
Post a Comment