पुणे, 24 फरवरी (एजेंसी) सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज कहा कि मतदाताओं को अवांछित उम्मीदवारों को 'खारिज करने का अधिकार दिए जाने ' की वकालत करने के लिए 2014 के आम चुनाव से पहले वह राष्ट्रव्यापी यात्रा करेंगे। दिल्ली से यहां पहुंचने पर हवाई अड्डे पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''जन लोकपाल विधेयक के बाद, मैं मतदाताओं को 'खारिज करने का अधिकार दिए जाने' की वकालत करने के लिए वर्ष 2014 के आम चुनाव से पहले पूरे देश की यात्रा करूंगा।''
उन्होंने कहा कि गुंडों की मौजूदगी से हमारे देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा, ''मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के दौरान अवांछित उम्मीदवारों को खारिज करने का और फिर से चुनाव की मांग करने का विकल्प होना चाहिए।'' चौहत्तर वर्षीय गांधीवादी ने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में अपने रोगों का इलाज कराने के बाद अब वह भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम जारी रखने के लिए बिल्कुल चुस्त दुरूस्त हैं। यहां से वह अहमदनगर जिले में अपने गांव रालेगण सिद्धी चले गए। |
No comments:
Post a Comment