श्रीनगर, 29 मार्च (एजेंसी) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सेना प्रमुख को लेकर जारी विवाद के शांत होने के बाद सशस्त्रबल विशेषाधिकार अधिनियम : एएफएसपीए: को राज्य से हटा लिया जाएगा। अब्दुल्ला ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ''हमें उम्मीद है कि एक बार इस मुद्दे :सेना प्रमुख के: का समाधान हो जाए तो एएफएसपीए को वापस लेने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले साल एएफएसपीए को आंशिकरूप से हटाने की प्रक्रिया शुरु करने की कोशिश की थी लेकिन सेना ने अपनी चिंता जताई थी। उन्होंने कहा, ''हम सेना के साथ एक बैठक चाहते थे लेकिन सेना ने पांव पीछे खींच लिए। अब वे अपने मसलों में घिरे हंै। अब्दुल्ला ने कहा कि एएफएसपीए को हटाने की मांग राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि 'कानून' और 'तथ्यों' पर आधारित है। वार्ताकारों की रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, ''रिपोर्ट में :कश्मीर: मुद्दे के आतंरिक आयामों के लिए सिफारिशें दी गई है। हम उन सिफारिशों को लागू करना शुरु कर सकते हैं जिन्हें तत्काल किया जा सकता है और जिनमें समय लगेगा उनकी प्रक्रिया शुरु कर सकते हैं।'' पाकिस्तान को दिए गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच बातचीत से कश्मीर समस्या के समाधान की ओर कुछ मजबूत कदम उठ सकते हैं। | |
No comments:
Post a Comment