इंडिगो को छोड़ कर सभी विमान कंपनियां संकट में नयी दिल्ली, 29 मार्च (एजेंसी) सरकार ने आज माना कि देश में कम लागत वाली विमान कंपनी इंडिगो को छोड़ कर लगभग सभी विमान कंपनियां भारी घाटे के कारण संकट में हैं।
उन्होंने बताया कि विदेशी एयरलाइनों द्वारा घरेलू क्षेत्र में 49 फीसदी तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने का प्रस्ताव विचाराधीन है। एयर इंडिया के बारे में उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2009..2010 में 800 करोड़ रूपये, वित्त वर्ष 2010..11 में 1200 करोड़ रूपये और 2011..12 में 1200 करोड़ रूपये सरकार ने इक्विटी के रूप में दिए हैं। इस बीच मंत्री समूह ने एयर इंडिया को फिर से पटरी पर लाने के लिए बनायी गयी योजना :टीएपी: और वित्तीय पुनर्संरचना योजना :एफआरपी: को मंजूरी दे दी है।
|
Current Real News
7 years ago
No comments:
Post a Comment