मुंबई, एक मार्च (एजेंसी) एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया कि सहवाग ने बीसीसीआई से एशिया कप में शामिल ना करने का अनुरोध किया था। मिडडे अखबार ने सहवाग के हवाले से कहा,'' मेरी पीठ में दर्द है । मुझे आराम की जरूरत है । मैने फिटनेस के मामले में कभी अपने टीम प्रबंधन को अंधेरे में नहीं रखा । मेरी चोट सबके सामने है ।'' मुख्य चयनकर्ता कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कल कहा था कि सहवाग को फिटनेस कारणों से बाहर रखा गया है । जब एक रिपोर्टर ने इस बारे में कुछ सवाल पूछे तो श्रीकांत का जवाब था ' चुप रहो ।' यदि सहवाग ने आराम मांगा था तो श्रीकांत मीडिया को इसके बारे में बता सकते थे । उन्होंने कल रात को एक टीवी चैनल से कहा कि सहवाग के कंधे में चोट है जबकि अखबार ने सहवाग के हवाले से कहा कि उसकी पीठ में दर्द है । सहवाग ने कहा ,'' मैने कभी अपनी चोट या फिटनेस समस्या नहीं छिपाई है । मेरे कंधे का आपरेशन भी तत्कालीन कोच गैरी कर्स्टन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मशविरे के बाद ही तय किया गया।'' अखबार ने दावा किया कि धोनी और कोच डंकन फ्लेचर ने चयनकर्ताओं को बताया कि आस्ट्रेलिया दौर के बाद सहवाग आराम चाहते हैं । बाद में श्रीकांत ने सहवाग को फोन किया तो सहवाग ने कहा कि उन्हें आराम चाहिये लेकिन चयनकर्ता चाहेंगे तो वह बांग्लादेश खेलने जा सकते हैं । |
No comments:
Post a Comment