Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter
Follow palashbiswaskl on Twitter

Sunday, March 4, 2012

एग्जिट पोल फर्जी: दिग्विजय

एग्जिट पोल फर्जी: दिग्विजय

unday, 04 March 2012 17:47

नयी दिल्ली : भोपाल :, चार मार्च (एजेंसी) पांच राज्य विधानसभा चुनावों को लेकर एग्जिट पोल में दर्शाए गए नतीजों को दिग्विजय सिंह ने दरकिनार किया।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज इन्हें ''जालसाजी'' करार दिया और कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी ''हैरतंगेज'' जीत हासिल करेगी। कल घोषित कई एग्जिट पोल में उप्र में समाजवादी पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दर्शाया गया है जबकि कांग्रेस के चौथे स्थान पर रहने की भविष्यवाणी की गयी है । 
हालांकि सिंह ने एग्जिट पोल की प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह इन सर्वेक्षणों को ''101 फीसदी'' नकारते हैं । 
यहां एक समारोह से इतर एग्जिट पोल के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा , '' एग्जिट पोल फर्जी हैं । केवल नमूनों के आधार पर आप कैसे 12 करोड़ मतदाताओं के मत को परिभाषित कर सकते हैं । आप मुझे बताइए कि पिछले चुनावों में कितनी बार एग्जिट पोल सही साबित हुए हें ।''
उन्होंने कहा कि उप्र में पार्टी की जिम्मेदारी संभालने के नाते वह किसी भी परिणाम के लिए तैयार हैं लेकिन उनका विश्लेषण कहता है कि ''कांग्रेस के लिए नतीजे हैरतंगेज होंगे ।''   
यह पूछे जाने पर कि वह कितनी सीटों पर कांग्रेस की जीत की संभावना देखते हैं , उन्होंने कहा , '' कम से कम सौ ।''

एग्जिट पोल में समाजवादी पार्टी के अपने बूते बहुमत हासिल करने की भविष्यवाणी के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा , '' असंभव ।''
दिग्विजय सिंह ने कहा , '' मैं एग्जिट पोल को 101 फीसदी खारिज करता हूं और मैं छह मार्च को बात करूंगा। सही मायने में , मैं प्रसारण प्राधिकरण को लिखूंगा कि वह संबंधित पक्षों से यह बताने को कहे कि एग्जिट पोल में वे अपनायी जाने वाली विधि की उचित तरीके से व्याख्या करें ।''
यह पूछे जाने पर कि राहुल गांधी चुनाव प्रचार में कांग्रेस का प्रतीक थे और परिणामों की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी, सिंह ने कहा , '' नेतृत्व किसी दल को केवल एक चेहरा देता है और हवा किस दिशा में बहेगी , यह तय करता है लेकिन इस हवा को वोटों में तब्दील करना पार्टी कार्यकर्ताओं का काम है ।''
चुनाव बाद गठबंधन की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है । 
उन्होने कहा , '' यदि हम एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरते हैं तो हम अपना दावा पेश करेंगे , अन्यथा विपक्ष में बैठेंगे।''

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors