Twitter

Follow palashbiswaskl on Twitter
Follow palashbiswaskl on Twitter

Tuesday, March 6, 2012

उत्तरप्रदेश से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट

उत्तरप्रदेश से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट

Tuesday, 06 March 2012 18:12

मुंबई, छह मार्च (एजेंसी) उत्तरप्रदेश में व्यापार कर रही या निवेश कर चुकी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में आज मुनाफा बिकवाली के चलते गिरावट देखने को मिली। राज्य में विधानसभा चुनावों के परिणामों में समाजवादी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के संकेतों के बीच निवेशकों ने इन कंपनियों में बिकवाली की।
जिन कंपनियों के शेयरों ने राज्य की निवर्तमान बसपा सरकार के कार्यकाल में ऊंचाई छुई थी उनमें नरमी का रच्च्ख रहा क्योंकि सत्ता में परिवर्तन का असर उनके व्यापार पर भी पड़ने की आशंका है। 
विशेषज्ञों का मानना है कि राज्य की सत्ता में बदलाव का फायदा अंतत: चीनी व बिजली क्षेत्र की कंपनियों को होगा। यह अलग बात है कि उतार चढाव वाले कारोबार के बीच मुनाफा बिकवाली से चीनी कंपनियों के शेयर टूटे।

जयप्रकाश समूह की कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स, जयप्रकाश पावर वेंचर्स तथा जेपी इन्फÑाटेक के शेयर चार प्रतिशत तक टूटकर बंद हुए। 
जयप्रकाश पावर वेंचर्स का शेयर 4.13 प्रतिशत तथा जयप्रकाश एसोसिएट्स का शेयर 1.07 प्रतिशत टूटा। 
अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर व रिलायंस इन्फÑाटेक के शेयर में कÑमश: 7.09 प्रतिशत व 5.73 प्रतिशत टूटा।


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Welcome

Website counter

Followers

Blog Archive

Contributors